उम्मीदवार कोई भी हो, प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम पर ही डाला जाएगा वोट : शाहनवाज हुसैन

City/ State Cover Story Exclusive Politics Press Release

पटना, 2 अप्रैल । बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज साफ लहजे में कहा कि लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा का उम्मीदवार कोई भी हो, वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से डाला जाएगा। यह चुनाव मोदी जी के प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में बिहार में एक सीट को लेकर कसक रह गयी थी, लेकिन इस चुनाव में किशनगंज सहित सभी सीटों पर एन डी ए के प्रत्याशी विजय होंगे।

भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछली सरकार मुद्दे और वादों पर शत प्रतिशत खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि आज भले ही विपक्ष साथ आ रहे हों लेकिन टिकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अरविंद केजरीवाल ने कभी गाली दी थी, आज उन्हें ही वह इकट्ठा कर रहे है। उन्होंने कहा कि आप के लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और सौरव चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत चरितार्थ करते हुए खुद की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा किसने आपको बताया। क्या वे बताएंगे किसने उन्हें अप्रोच किया है। हुसैन ने कहा कि उन्हें झूठ की खेती नहीं करनी चाहिए।

हुसैन ने कहा कि एन डी ए ने सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए, लेकिन इंडी गठबन्धन में सीट का बंटवारा हो गया, लेकिन अभी भी दलों द्वारा नामांकन के दावे किए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि चार अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जमुई आ रहे हैं। यह गजब संयोग है कि चार को प्रधानमंत्री आ रहे हैं, बिहार में 40 सीट जीतनी है एन डी ए देश में 400 पार करेगा।लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी के सारण से चुनाव लड़ने के संबन्ध में पूछे जाने पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि लोग अपने बाल बच्चों के लिए मेहनत करते हैं । उन्होने साफ लहजे में कहा कि भाजपा ने मुझे जितना दिया है, शायद उतना किसी को नहीं दिया है। मैं कल भी भाजपा का कार्यकर्ता था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जाति, धर्म को देख कर प्रत्याशी नहीं बनाती है।

इस प्रेस वार्ता मे प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इक़बाल, प्रवक्ता कुंतल कृष्ण, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, प्रेस पैनलिस्ट पंकज सिंह भी उपस्थित थे।