तवायफों के कोठों से नहीं,हीरामंडी बन गई ‘अनाज मंडी’-संजय लीला भंसाली

City/ State Cover Story Entertainment

बॉलीवुड में लार्जर दैन लाइफ सिनेमा बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब ओटीटी पर आ चुके हैं. उनकी पहली वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज भी हो चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की असली ‘हीरामंडी’ में कभी सिर्फ घुंघरुओं की छनकार ही नहीं सुनाई देती थी, बल्कि इस कारोबार के लिए भी जोर-जोर से आवाजें लगा करती थीं.

फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ लेकर हाजिर हैं. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज भी हो चुकी है. पाकिस्तान के लाहौर की जिस असली ‘हीरामंडी’ पर इसकी कहानी आधारित है. असल में उसकी कहानी तवायफों के कोठों का मोहल्ला बनने से लेकर एक बड़ा व्यापार केंद्र बनने तक की है. एक दौर ऐसा भी आया जब इस इलाके में रात के अंधेरे में झूमरों की मद्धम रोशनी में महफ़िलें नहीं सजती थीं, बल्कि खुले आसमान के नीचे दिन के उजाले में लाखों का कारोबार होता था. इसका असली इतिहास काफी रोचक है.

दरअसल कहानी काफी पुरानी है… मुग़लों के दौर में पाकिस्तान की ‘हीरा मंडी’ का नाम ‘शाही मोहल्ला’ होता था. इसे ‘अदब का मोहल्ला’ भी कहा जाता था, क्योंकि यहां मौजूद तवायफों के कोठे में शाही घरानों के शहजादों को अदब-अंदाज की शिक्षा जो दी जाती थी. हालांकि बाद में ये उनके मनोरंजन केंद्र बनते गए. फिर इस इलाके में आक्रमण हुआ अफगानिस्तान के अहमद शाह अब्दाली का और उसके बाद अफगान और उज्बेक देशों से लाई औरतों को यहां रख दिया गया. इसी के साथ यहां ‘जिस्मफरोशी’ का धंधा शुरू हो गया. लेकिन काफी सालों के बाद जब महाराजा रणजीत सिंह ने ‘पंजाब स्टेट’ की नींव डाली, तब इस एरिया की किस्मत पलट गई.

हीरामंडी बन गई ‘अनाज मंडी’
महाराजा रणजीत सिंह के दरबार में उनके सबसे करीबी लोगों में एक थे राजा ध्यान सिंह डोगरा. उनके सबसे बड़े बेटे का नाम था हीरा सिंह डोगरा, जिन्हें सिख राज के दौर में लाहौर एरिया का प्राइम मिनिस्टर बनाया गया. साल 1843 से 1844 के बीच ही उन्होंने ‘शाही मोहल्ला’ को ‘हीरा मंडी’ का मौजूदा नाम दिया. उस दौर में इसे अनाज (फूड ग्रेन्स) का थोक बाजार बना दिया गया. इस तरह देखते ही देखते ये पंजाब की सबसे बड़ी अनाज मंडियों में से एक बन गई.
दिन के उजाले में यहां व्यापारी बैठने लगे और अनाज का कारोबार करने लगे. पंजाब की जमीन हमेशा से खेती का गढ़ रही है. महाराजा रंजीत सिंह के कार्यकाल में लाहौर और उससे जुड़े इलाकों का सालाना रिवेन्यू 5 लाख रुपए होता था. अगर इसे आज के हिसाब से कन्वर्ट करेंगे तो लाहौर की इकोनॉमी कई हजार डॉलर की बैठेगी.

अंग्रेजों ने बनाया ‘रेड लाइट एरिया’
सिख राज खत्म होने के बाद ये इलाका ब्रिटिश राज का हिस्सा हो गया. अंग्रेजों ने ‘तवायफों’ के काम को अलग नजरिए से देखा और ये इलाका पूरी तरह से ‘रेड लाइट एरिया’ बनने लगा. आज भी ये लाहौर के प्रमुख रेड लाइट एरिया में से एक है. आजादी के बाद पाकिस्तान में इस इलाके को बंद करने की कई कोशिश हुईं. लेकिन ये अब भी हजारों सेक्स वर्कर की आमदनी का जरिया हैं.