500 करोड़ बजट की Pushpa 2 ने रिलीज से पहले कमाए 1000 करोड़? मेकर्स को मिला तगड़ा ऑफर्स, छा गए अल्लू अर्जुन

Blog City/ State Cover Story Entertainment Exclusive International

पूरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों पुष्पा: द रूल को लेकर चर्चा में है, जो अल्लू अर्जुन की राष्ट्रीय पुरस्कार जीत के बाद आएगी. फिल्म का बीते दिन ही सीक्वल आया था जिस पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं और हर मिनट पर इसके व्यूज की संख्या बढ़ती ही जा रही है. फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसके कुछ सीन ही रह गए हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 में रिलीज होगी लेकिन ऐसा लगता है कि सिनेमाघरों में आने से पहले ही मेकर्स इसके जरिए कमाई करने लगे हैं. फैंस फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच इसके बारे में एक नई जानकारी सामने आई है.

एक नई रिपोर्टों के अनुसार, एक प्रमुख उत्तर भारतीय वितरण कंपनी (Prominent North Indian distribution company) ने फिल्म के विशेष अधिकार सुरक्षित (exclusive rights) करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का मेकर्स को ऑफर दिया है.

किसी कंपनी द्वारा मेकर्स को रिलीज से पहले मिलने वाला 1000 करोड़ रुपए का ये ऑफर पुष्पा 2 के लिए लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी कर रहा है. न सिर्फ मूवी लवर्स बल्कि फिल्म एनालिस्ट भी पुष्पा 2 को लेकर बड़ी- बड़ी बातें कर रहे हैं. हालांकि, माइथ्री मूवी मेकर्स ने किसी भी ऐसे बोन्ड पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. ऐसा लगता है कि मेकर्स इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों से किसी महत्वपूर्ण और बड़े प्रपोजल का इंतजार कर रहे हैं.

इससे पहले आई Siasat.com की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 के मेकर्स इसकी थ्रिएटिकल राइट्स डील के लिए 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पुष्पा 2 के हिंदी और तेलुगु वर्जन को लेकर चर्चा मजबूत बनी हुई है. और ऐसे में लोगों ऐसी भी उम्मीद है कि फिल्म एसएस राजामौली की आरआरआर से बेहतर प्रदर्शन करेगी, जिसने नाटकीय अधिकारों में 900 करोड़ की भारी कमाई की थी.

हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी अपने सोशल अकाउंट पर पुष्पा 2 को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है कि पुष्पाः द रूल सिर्फ 2 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी. रमेश बाला का ये भी कहना है कि पुष्पा: द रूल की सफलता के साथ अल्लू अर्जुन पहले से कहीं ज्यादा बड़े स्टार बन जाएंगे. बॉक्स ऑफिस की उम्मीदों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह आसानी से 100 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है और अगर कंटेंट पुष्पा 1 जितना अच्छा है तो यह 1000 करोड़ के बिजनेस तक जा सकती है.

वहीं अक्षय राठी ने कहा, ‘प्रचार और उत्साह को देखते हुए, इस बात की थोड़ी संभावना है कि यह सोलो रिलीज हो सकती है, जो बहुत सी चीजों पर निर्भर करेगी. इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि पुष्पा 2 अकेले हिंदी में 40- 50 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई एक्सपर्ट ये भविष्यवाणी कर चुके हैं कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होगी. कई स्रोतों ने अकेले हिंदी में 40-50 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया है. कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 लाइफटाइम की कमाई के मामले में यह संख्या 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है.
पुष्पा एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे 450-500 करोड़ रुपए के बजट से बनाया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि पुष्पा भाग 1 की तरह ही सीक्वल भी ओटीटी और डिस्ट्रीब्यूटर्स राइट्स के मामले में दोगुना ध्यान आकर्षित कर रहा है. अभी हर किसी के मन में यह सवाल है कि निर्माता आने वाले दिनों में इन अविश्वसनीय प्रस्तावों को कैसे पूरा करेंगे. फिल्म की प्रतिष्ठा आसमान छूने के साथ, सभी की निगाहें पुष्पा 2 के रिलीज पर हैं, जो बेसब्री से इसकी रिलीज और गेम-चेंजिंग फैसलों का इंतजार कर रहे हैं. पुष्पा: द रूल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में होंगे। फहाद फासिल विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे.