न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुइ मैदान में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला में टीम इंडिया ने जीत लिया है. 2 विकेट के नुकसान पर इंडिया ने 11 ओवर शेष रहते ये मैच जीत लिया है. मनजोत कालरा (101) रन की शानदार पारी खेली वहीं हार्विक देसाई ने 47 रन की पारी खेली. अंडर 19 वर्ल्ड में भारत की ये चौथी बार जीत है.
स्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 216 रन के स्कोर में ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से ईशान पोरेल ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. ईशान ने मैक्स ब्रायंट को 14 रन के निजी स्कोर पर अभीषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जोनाथन मेर्लो (76) बनकार अपना अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला अर्द्धशतक पूरा किया.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन सांगा को कमलेश नागरकोटी ने केवल 13 रन के निजी स्कोर पर ही विकेट के पीछे हार्विक देसाई के हाथों कैच करा कर पवेलियन वापस पहुंचाया.
फाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों पर एक नजर-
भारत- पृथ्वी शॉ (कप्तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, शिवा सिंह और ईशान पोरेल.
ऑस्ट्रेलिया- जेसन सांघा (कप्तान), जैक एडवर्ड्स, मैक्स ब्रायंट, जोनाथल मर्लो, पी. उप्पल, नाथन मैक्स्वीनी, विल सदरलैंड, बाक्सटर जे हाल्ट, जैक इवांस, रियान हेडले और लायड पोप.