ब्रेकिंग बुलंदशहर के सिकंदराबाद में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ कई राउंड फायरिंग के बाद पचास हजार का इनामी बदमाश अमित उर्फ कलुआ को पुलिस ने मार गिराया सिकंदराबाद के कोतवाल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली बाल बाल बचे कोतवाल एक साथी बदमाश फरार सिकंदराबाद के ठेकेदार जगवीर से मांगी थी पाँच लाख की रंगदारी नही देने पर कर दी थी ठेकेदार की हत्या हत्या के बाद ठेकेदार की लूटी गई रिवॉल्वर सहित एक पिस्टल एक शिफ्ट वीडीआई गाड़ी भी पुलिस ने की बरामद।
