नई दिल्ली। लीग मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया का मुकाबला क्वॉर्टरफाइनल में बांग्लादेश से है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेंगी। लीग मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराने के बाद भारत ने पपुआ न्यू गिना और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से हराया था। टीम इंडिया के लिए अभी तक खेली गई कोई भी टीम मुश्किल पैदा नहीं कर पाई है। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेल रही भारतीय अंडर-19 टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम का सामना अब उस टीम से है जो अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही। बांग्लादेश ने जहां गुरुवार को इंग्लैंड से शिकस्त झेली जबकि भारत ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया था। बता दें कि बांग्लादेश ही वो टीम है जिससे हारकर टीम इंडिया पिछले साल एशिया कप से बाहर हुई थी।
हालांकि टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर ये है कि जब बांग्लादेश से उसे हार मिली थी तब पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं थे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के छह खिलाड़ी रणजी ट्रोफी खेलते हैं जबकि बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट लीग खेले थे।
भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अनुकूल रॉय अब तक टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं। वहीं पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल कमाल की फॉर्म में हैं। बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने अब तक टूर्नामेंट में 30 विकेट झटके हैं जबिक केवल 3 विकेट ही खोए हैं। तेज गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी की स्पीड भारत के काम आ रही है। भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों हसन महमूद और ऑफ स्पिनर अफीफ हुसैन से बचना होगा जिन्होंने अब तक 5-5 विकेट लिए हैं।
टीमें:
भारत- पृथ्वी शॉ (कप्तान) , शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक वर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटि, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह।
बांग्लादेश- सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, हसन महमूद, महिदुल इस्लाम अंकोन, मोहम्मद नईम, मोहम्मद रकीब, नईम हसन, पिनाक घोष, काजी ओनिक, रबीबुल हक, रोनी हुसैन, शकील हुसैन, टीपू सुल्तान, तौहीद